फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी चुने जाने पर ईसीआरकेयू चोपन द्वारा ओ पी शर्मा का किया गया स्वागत ।

चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
नये पेंशन योजना हटाकर सभी को सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन दिलाने और कर्मचारी हितों की पूर्ति के लिए सतत और व्यापक संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए श्री ओ पी शर्मा को दिनांक 04 से 06 दिसम्बर को चेन्नई में आयोजित आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के 95 वें अधिवेशन में स्वागत व सम्मानित किया गया है । अधिवेशन में श्री शर्मा को पूर्व मध्य रेल जोन के लिए एआईआरएफ की ओर से सर्वसम्मति से जोनल सेक्रेटरी चुना गया है। इस अधिवेशन में ईसीआरकेयू के महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव को फेडरेशन का उपाध्यक्ष,अपर महामंत्री श्री डी के पाण्डेय को फेडरेशन के कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया। यह विदित हो कि रेलकर्मियों के विभिन्न मांगों और बेहतरीकरण के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेल में संघर्ष करने वाला एआईआरएफ सबसे बड़ा संगठन है और ईसीआरकेयू पूर्व मध्य रेल में फेडरेशन का एकमात्र अनुषंगी जोनल यूनियन है ।
चेन्नई अधिवेशन में भाग लेकर वापसी में शक्तिपुंज एक्सप्रेस से जबलपुर के रास्ते बरकाकाना जाने के क्रम में चोपन पहुंचने पर श्री शर्मा का रेलकर्मियों ने पुष्पहारों और इंकलाबी नारों से स्वागत किया । उन्होंने सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों से उपेक्षित सी आई सी सेक्शन के रेलकर्मियों की एकजुटता
व रेलसेवा करते हुए अपने अधिकारों के लिए संघर्ष की भावना का सम्मान है । इससे ईसीआरकेयू के सभी समर्पित साथियों को अपने अधिकारों की रक्षा और मांगों के लिए आन्दोलन करने की नई ऊर्जा मिलेगी । उन्होंने यह भी बताया कि अब उनपर जिम्मेदारी बढ़ गई है । नई पेंशन योजना के खिलाफ, रेलकर्मियों के अन्य मांगों,उनके व्यापक हितों और बुनियादी सुविधाओं के बेहतरीकरण के लिए वे सतत संघर्षशील रहेंगे ।
इस मौके पर ईसीआरकेयू चोपन टू के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, शाखा सचिव वी के द्विवेदी, मनोज कुमार पासवान, साकिब खान,विनोद कुमार, सनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश,मिथिलेश कुमार, आई बी श्रीवास्तव, आर के मिश्रा, संजय कुमार, रोमी कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, के डी पांडेय,ज्वाला प्रसाद, दिग्विजय सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद थे।

Translate »