समर जायसवाल –

दुद्धी ।विद्या भारती द्वारा संचालित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी का सोमवार को टीम ने वार्षिक निरीक्षण किया ।वार्षिक निरीक्षण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर सरस्वती शिशु मंदिर की प्रगति रिपोर्ट काफी अच्छी बताई गई हैं ।वार्षिक निरीक्षण के लिए विद्या भारती से नियुक्त निरीक्षक
शेठ किशोरी लाल जालान उ मा वि डगमग पुर के प्रधानाचार्य अरुण चन्द्र तिवारी तथा सरस्वती शिशु मंदिर कमालपुर चंदौली के प्रधानाचार्य राजेश सिंह व जिला मंत्री भाऊ राव देवरस शिक्षा समिति सोनभद्र श्याम सिंह जी गौतम ने संयुक्त रूप से महावीर सरस्वती शिशु मंदिर का तीन दिवसीय निरीक्षण के लिए रविवार को दुद्धी पँहुचे । त्रय निरीक्षकों ने विद्यालय की पठन -पाठन ,विद्यालय की व्यवस्था तथा अनुशासन का गहनता से निरीक्षण किया तथा भईया / दीदी लोगों से पढ़ाई का भी जायजा लिया ।सोमवार को निरीक्षण के बाद प्रधानाचार्य एवं आचार्यों को बेहतर शिक्षण के लिए टिप्स दिए और कहाँ कि विद्यालय की प्रगति काफी अच्छी है इसलिए अभिभावकों के सहयोग से इस विद्यालय को हाई स्कूल तक संचालित करने की योजना है।अंतिम दिन निरीक्षण मंगलवार को होगी ।इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ ओंकारनाथ सिंह, प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ,कार्यालय राजू कुमार सहित भगवानदास ,इंद्र प्रताप ,बबिता शुक्ला ,मानमति देवी, दिव्या ,आकांक्षा सहित विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal