
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क डीएवी स्कूल सहिजन खुर्द द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है इसके तहत आज सोमवार को एनसीसी कैडेट्स की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हस्तप्रक्षालन दिवस का आयोजन आज स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सहीजन खुर्द के एनसीसी के 101 यूपी बटालियन के जेडी / जेडब्ल्यू कैडेट्स द्वारा बीआरसी व प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय रौप को हाथ की सफाई की आवश्यकता एवं महत्त्व को बताया गया इसके साथ ही जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी जागरूक किया गया शारीरिक शिक्षक

सुनील कुमार द्वारा भी बच्चों को स्वच्छता के तौर तरीके पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया जीने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की बुनियाद है दैनिक क्रियाकलापों व्यस्त होकर मनुष्य सफाई से दूर होता जा रहा है इससे विभिन्न प्रकार के विकार उत्पन्न हो रहे हैं जो शारीरिक विकास को प्रभावित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक कदम पर स्वस्थ स्वच्छता को अपनाकर ही अपना जीवन सुधार सकते हैं उक्त अवसर पर हरिकेश विपिन, शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय/पुर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक/शिक्षीकाये एवं बच्चे भी शामिल रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal