
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पिडिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट।
आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर।
बभनी।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागोबांध में दबंग प्रधान पति ने एक महिला की आबरू पर हाथ जैसे ही डाला कि महिला ने जोर दार हल्ला मचाया जिससे आसपास के लोग पहुंचते ही आरोपी धमकी देते हुए भागने में सफल हो गया। आपको बताते चलें कि सागोबांध बाजार में अर्चना देवी पत्नी भगवान ओझा अपनी बच्चों तथा परिवार के जीविकोपार्जन के लिए चाय समौसे की दुकान करते चले आ रहे थे।बिते

रविवार को सुबह 7बजे जैसे ही चाय की दुकान खुली तो प्रधान पति बालमुकुंद ऊर्फ लल्लू जायसवाल ने चाय पीने की इच्छा से होटल पहुंच कर चाय की मांग की,अर्चना देवी ने चाय देने लगी तो आरोपी ने हाथ पकड़ कर दबोच लिया तथा ब्लाऊज में हाथ डाल कर कहा कि जैसे कहते हैं वैसे करो ।पिडिता ने हल्ला मचा दिया जब कुछ लोग आवाज सुनकर पहुंचने लगे तो आरोपी ने पिडिता को किसी से कोई घटना की सूचना नहीं देने की बात कही तथा यह भी कहा कि यदि पुलिस को सूचना दी तो तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दिया जाएगा। घटना की सूचना मिलने पर पति भगवान ओझा ने इसकी सूचना तुरंत बभनी

थाना को दी , सूचना के आधार पर बभनी पुलिस संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को खोज बीन करने में लग गई है।इस संबंध में बभनी इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र सिंहा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया हैं आरोपी की तलाश जारी हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal