बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
एक वर्ष में ही हो गए जर्जर बाहर में शौच के लिए मजबूर ग्रामीण।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा में दर्जनों शौचालय अपूर्ण हैं जहां एक ओर स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनवा कर शौचमुक्त भारत का सपना साकार करने के होड़ में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान समेत संबंधित अधिकारियों के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरा कर कोरम पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। गांव में रामलाल पुत्र विजयी हीरालाल पुत्र विजयी मनीजर पुत्र विजयी हज़रत पुत्र तमसुल रहमान पुत्र अजमेर अजमेर पुत्र समतुल सोहरलाल पुत्र बुधई रामलाल पुत्र देवशाय रामशरण पुत्र सुद्दी जयसिंह पुत्र रामखेलावन अरमान पुत्र राम खेलावन वंशलाल पुत्र शिवनाथ समेत कई ग्रामीणों के शौचालय अपूर्ण हैं कहीं दरवाजे नहीं हैं तो किसी के गड्ढे खोदे गए हैं और एक शौचालय है जहां छत भी नहीं है।इस बात को लेकर जब ग्रामीणों से बात किया गया तो उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि जब शौचालय पूरी तरह से बना ही नहीं है इसलिए हम शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं।इसी बीच ग्रामीण राममनोहर गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब हमारे शौचालय बनवाने की बारी आई तब एक वर्ष पूर्व हमारे ग्राम प्रधान शंभूनाथ गुप्ता के द्वारा कहा गया कि सात हजार रुपए लेकर शौचालय बनवा लो जब हमने इस बात का विरोध करते हुए बोला कि जब सरकार के द्वारा प्रति शौचालय बनवाने के लिए बारह हजार रुपए दिया जा रहा है तो हम सात हजार रुपए क्यों लें तब प्रधानजी बोले की जाओ जैसे भी बनवाना हो बनवा लो बारह हजार रुपए नहीं मिलेंगे जिसके कारण मेरा शौचालय आज तक नहीं बन पाया जिसके लिए हमने जिलाधिकारी महोदय को भी आनलाईन प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत करा दिया हुं लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है अतः जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपना शौचालय बनवाने का मांग किया है जिस प्रार्थना पत्र की प्रति भी अपने पास रखा है।