म्योरपुर एरो मैगनेटिक जांच के लिए उड़ा हेलीकाप्टर

युरेनियन और अन्य खनिज संपदा की खोज कर रहा है परमाणु और जुलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर हवाई पट्टी से रविवार को परमाणु और जुलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने एरो मैगनेटिक विधि से क्षेत्र हेलीकाप्टर के जरिये जांच की और आधे घंटे तक उड़ान के दौरान चिन्हित स्थानों का दौरा किया।हेलीकाप्टर के निचले हिस्से में लटकाया गया एरो जेनेटिंग मशीन लोगो के लिए उत्सुकुता का विषय बना रहा।यहां लोग हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर कई वर्षो से देखते आ रहे है लेकिन जो मशीन हेलीकाप्टर में लटकाया गया है वह लोगो कुतूहल का विषय बन गया है बताया जा रहा है कि म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी पहाड़ी , पतेरी टोला समेत कई जगहों पर यूरेनियम मिलने की संभावना के बाद चम्बकीय मशीन से जांच के लिए हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही है। हालांकि की कोई आधिकारिक पुष्टी नही की जा रही है ।एस डी एम विशाल कुमार यादव का कहना है कि जिले में खनिज संपदा की जांच की जा रही है और केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के पत्र के आधार पर हवाई पट्टी के प्रयोग की अनुमति उड्डयन विभाग ने दी है।

Translate »