जनपद मे नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम व आम जनमानस में भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु सघन काम्बिंग की गयी

सोनभद्र।क्षेत्राधिकारी दुद्धी व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विंढमगंज,प्रभारी निरीक्षक क्राइम थाना कोन,थानाध्यक्ष म्योरपुर ,प्रभारी निरीक्षक बीजपुर ,प्रभारी निरीक्षक दुद्धी ,एक प्लाटून सीआरपीएफ व तीन प्लाटून पीएसी बल के साथ झारखंड प्रान्त के जनपद गढ़वा के थाना धुरकी के ग्राम- भूमफोर बॉर्डर पर थाना विंधमगंज के ग्राम कुदरी व ग्राम बरखोहरा मे तथा थाना रायपुर पुलिस द्वारा जोनल क्यू.आर.टी. टीम व पीएसी बल के साथ ग्राम झड़पी-झ़ड़पा,साड़सोत व गोतीबांध मे जनपद मे नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम व आम जनमानस में भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु सघन काम्बिंग की गयी तथा जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी की गयी व उनसे मुख्य धारा में रहकर पुलिस को सहयोग करने के लिये प्रेरित किया गया ।

Translate »