उन्नाव घटना को लेकर सपाइयों ने किया शोकसभा का आयोजन।

समर जायसवाल –

दुद्धी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज दुद्धी में सपा नेता जुबेर आलम के नेतृत्व में सपाइयों ने उन्नाव में घटित घटना को लेकर शोक दिवस व विरोध दिवस मनाया।
सपाइयों ने शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख उन्नाव की बेटी की मृत आत्मा की शांति का कामना की।सपा नेता जुबेर आलम ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।इसका सबसे बड़ा उदाहरण उन्नाव की घटना है।प्रदेश में आये दिन बेटियों के अस्मत से खिलवाड़ हो रहा है और इस पर लगाम कसने में सरकार पूरी तरह से विफल है।इस सरकार में जी तोड़ महंगाई से भी लोगो का हाल बुरा है।बिजली से लेकर प्रत्येक जरूरत की चीजों की दर में बेतहाशा वृद्धि होने से आम जनजीवन परेशान हाल में है ।उन्होंने उन्नाव की घटना की निन्दा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।इस दौरान गौस मुहम्मद खां, रामनरेश कुशवाहा , राजकुमार कुशवाहा , सादिक हुसैन , दीपक जौहरी , दीपक एडवोकेट , याशीन अहमद , रामबरन सिंह आदि मौजूद रहें।

Translate »