प्रियंवदा स्पीच एंड हियरिंग रिहैबिलिटेशन सेंटर पर विश्व दिव्यांग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रेणुकूट(सोनभद्र) विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खारपाठर रेणुकूट स्थित प्रियंवदा स्पीच एंड हियरिंग रिहैबिलिटेशन सेंटर पर बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव गोड़ व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के संस्थापक डॉ त्रिभुवन पांडे एवं चांद प्रकाश जैन रहे। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। वहीं जहां खुशी के द्वारा तू कितनी प्यारी है तू कितनी अच्छी है ओ मां प्रस्तुति से सबकी आंखें नम कर दी तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा पापा कहते हैं बेटा नाम करेगा की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता मिश्रा के साथ साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं।

प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय संचालन व नियमावली के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि विद्यालय में कुल 37 बच्चे बच्चियां पढ़ते हैं जिसका वार्षिक शुल्क बहत्तर सौ रुपये है। लगभग बीस बच्चों को नगरवासियों और सामाजिक संगठन के सदस्यों द्वारा एडॉप्ट किया गया है और आज कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील की सदस्या लक्ष्मी जैन द्वारा एक बच्ची को एडॉप्ट किया गया कार्यक्रम में लायंस क्लब रेनुकूट, रोटरी क्लब रेनुकूट, इनरव्हील एवं पंचमुखी हनुमान विकास सेवा संस्थान द्वारा सभी बच्चों को पठन पाठन सामग्री व स्वीट वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप दुबे और कुमारी खुशबू के द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रश्मि माथुर के द्वारा किया गया।

Translate »