सिगरौली।एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ए के जाडली के निर्देशन मे दो दिवसीय ग्रामीण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विविध आयु एवं वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित लोकगीत, भाषण, प्रश्नोत्तरी और समूह नृत्य मे विभिन्न प्रतियोगिताओ मे परियोजना समीपवर्ती गावों के कुल 180 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया ।
लोकगीत प्रतियोगिता मे कक्षा 01 से 05 तक के बालिका वर्ग मे खुशी पाण्डेय- प्रथम (तेलगवा), बालक वर्ग मे शिवम- प्रथम (परसवार राजा), कक्षा 6 से 8 तक के बालिका वर्ग मे सबाना परवीन- प्रथम (चिल्काडांड), बालक वर्ग मे राहुल- प्रथम (कोटा), कक्षा 9 से 12 तक के बालिका वर्ग मे विनीता शाह- प्रथम (गहिलगढ़), बालक वर्ग मे मनीष केशरी- प्रथम (तेलगवा), महिला वर्ग मे शैल कुमारी- प्रथम (परसवार राजा), पुरुष वर्ग मे हरि प्रसाद- प्रथम (चिल्काडांड), भाषण प्रतियोगिता मे कक्षा 6 से 8 तक मे सबा बानो- प्रथम (चिल्काडांड), कक्षा 9 से 12 तक मे नितीश कुमार तिवारी- प्रथम (परसवार राजा), प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे कक्षा 6 से 8 तक मे कर्तव्य- प्रथम (परसवार राजा), कक्षा 9 से 12 तक मे अभय तिवारी- प्रथम (परसवार राजा), समूह नृत्य के बालक वर्ग से प्रथम चिल्काडांड, द्वितीय परसवार राजा और तृतीय स्थान पर कोटा रहा, इसके साथ बालिका वर्ग से प्रथम चिल्काडांड, द्वितीय गहिलगढ़ और तृतीय स्थान कोटा ने प्राप्त कर एनटीपीसी व अपने गाँव का नाम रोशन किया I इसी तरह प्रत्येक प्रतियोगिता मे द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ सभी प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इसी दौरान ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की क्यूसीएफ़आई द्वारा वाराणसी मे आयोजित प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली 06 ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की टीमों ने प्रतिभागिता कर 04 गोल्ड और 02 सिल्वर मेडल दिलाकर एनटीपीसी सिंगरौली का नाम रोशन किया था । उन्हे ही सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक देबाशीष चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कारों का वितरण मुख्य महा प्रबन्धक के साथ अपर महा महाप्रबन्धक ए के जाडली उप महाप्रबंधक एम सी माझी एवं निर्णायक द्वय अनिल चौबे एवं मंजु सिंह (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विंध्यनगर) द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संयोजन /संचालन ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०) द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे सीएसआर टीम से गौरव महतो और देवेश कुमार ग्रामीणो मे कमाल प्रसाद गुप्त, हरि प्रसाद, बाल मुकुन्द चतुर्वेदी, विजय कुमार गुप्ता, राम विशाल शाह इत्यादि उपस्थित रहे ।