पोन साइट(अश्लील वीडियो)पर लगे 100 प्रतिशत बैन भारतीय संस्कृति हो रही नष्ट
प्राइवेट स्कूलो का अतिभार बन्द हो
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
समाज पर कुप्रभाव अश्लील वीडियो पोन साइड वीडियो के कारण पढ़ रही इन्हें 100 प्रतिशत बैन करने की जरूरत उक्त बातें हिन्दू समाज के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शुक्ला ने सोमवार को साय 4 बजे प्रेस वार्ता के दौरान म्योरपुर डाक बंगले पर कही उन्होंने कहा हिन्दू समाज पार्टी सिर्फ हिन्दू हित की बात करती है हिन्दू समाज पार्टी का मकसद किसी धर्म समुदाय को ठेस पहुचना नही है उन्होंने बताया कि स्वर्गीय कमलेश तिवारी हिन्दू समाज की बात करते थे जैसे ही वे हिन्दू समाज पार्टी का विस्तार करना शुरू किया उनकी हत्या करा दिया गया बताया हिंदुत्व के मुद्दे को अब स्व कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी पार्टी का कार्य कर रही है कहा जिस तरह से मुलिम लड़के द्वारा उनका निर्मम हत्या किया गया और सबूत के तौर पर बाकायदा मिठाई का डब्बा व पर्ची छोड़ी गयी इससे साफ साबित होता है कि उन्होंने खुद अपने को पकड़वाने की सारी जानकारी छोड़ दी थी। स्वर्गीय कमलेश तिवारी का हत्या का उच्यस्ट्रीय जांच की मांग हिन्दू समाज पार्टी करेगी कहा जो रिपोर्ट अभी मिला उस रिपोर्ट से हिन्दू समाज पार्टी संतुष्ट नही है हिन्दू समाज के प्रदेश प्रवक्ता ने दो मांगो पर आवाज बुलंद करने की बात कही पहला अश्लील वीडियो एक दम से बन्द सरकार को कर देनी चाहिए इनसे समाज के छोटे से लेकर बड़े तबके के लोग खराब हो रहे है
अश्लील वीडियो समाज पर श्राप की तरह फैल रही है ऐसी वीडियो से भारतीय संस्कृति नष्ठ हो रही है बच्चे बृद्ध के ऊपर मानसिक दबाव बढ़ रहा है दूसरा प्राइवेट स्कूल सुविधा देने के नाम पर हर वर्ष फीस के रूप में माता पिता पर अतिभार बढ़ा रहे है यह अतिभार एक दम से बन्द हो जिससे प्राइवेट स्कूलों में गरीब व अमीर दोनो तबके के लोगो अपने बच्चो को पढ़ा सके बताया कि हिन्दू समाज पार्टी इन दोनों मुद्दों को गम्भीरता से सरकार के सामने रखेगी तथा जब तक ये दोनों मुद्दा को सरकार नही मानेगी हिन्दू समाज पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने बताया कि स्वर्गीय कमलेश तिवारी की हत्या पुलिस की लापरवाही से हुई है।उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए तथा सरकार कमलेश तिवारी के परिवार व कार्यकर्ताओं की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करे जिससे कोई भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना न घट सके।