डाला| कोटा ग्राम पंचायत सोलर प्लेट वितरण मे धाधली को लेकर कोटा ग्राम प्रधान के खिलाफ पंचायत भवन परासपानी पर पूर्व प्रधान शिवप्रसाद गौड़ व रामदास गौड़ के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कर जिलाधिकारी से सोलर प्लेट दिलवाने की अपील की |

जानकारी के अनुसार धरना प्रर्दशन के दौरान ग्रामीणों ने बताया की परासपानी, तेलगुडवा, झपरहवॉ, कुकरबंधी, टोले के ग्रामीण सोलर लाइट पाने से वंचित है ,सोलर प्लेट न मिल पाने की वजह से ग्रामीणों ने कोटा प्रधान से मिल कर कहा उसके पश्चात कोटा प्रधान द्वारा कहा गया की हमारे पास सौर उर्जा नही है, ना हम देगें| जिससे छुब्ध होकर ग्रामीणों ने बीस दिन पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय व नेडा विभाग मे सुचना दिया था, जिस पर नेडा विभाग द्वारा ग्रामीण को बाकी जगहो पर तीस नवम्बर तक पूर्ण बितरण का आश्वासन दिया था,जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को दोपहर एक बजे परासपानी पंचायत भवन पर पहुंच गए जहॉ पंचायत भवन का कार्यालय बंद मिला |जिस पर ग्रामीण प्रधान मूर्दाबाद की नारेबाजी करने लगे|साथ ही ग्रामीणों ने बताया की हम सब ग्रामीण मुल निवासी अंधेरे मे कई वर्षो से जीवन यापन कर गुजार रहे है,साथ ही हम सभी ग्रामीणों का कोई सुनवाई नही है, हम लोग सोलर लाइट के लिए तरस रहे है| ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सहानुभूति रखते हुए सोलर लाइट दिलवाने की मदद करें|इस दौरान हरिनरायन, कृष्णा, गंगाप्रसाद, संतोष, सोमारु, श्रवण कुमार, सुखवंती, सीता देवी, रजवंती, कौशिल्या, सुकवरिया, सुमित्रा, बड़की , संध्या देवी समेत सैकडो लोग मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal