सोनभद्र।आगामी झारखण्ड चुनाव के मद्देनजर कोन थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर से सटे सीमावर्ती इलाकों में एडिशनल एसपी नक्सल अभय नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ओबरा सीओ भास्कर वर्मा, घोरावल सीओ रामाशीष यादव, तथा कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के साथ बॉर्डर से सटे सीमावर्ती क्षेत्र चाची कला, नकतवार, में फोर्स के साथ जंगलों में पैदल मार्च करते हुए झारखंड बॉर्डर तक किया गया तथा वहां बॉर्डर पर झारखंड पुलिस भी साथ रही।प्रशासन ने वहां के लोगों से मिलकर उनको जागरूक किया तथा उन्होंने कहा की अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो थाने को सूचित करें या पुलिस मित्र तथा वालंटियर को भी सूचित कर सकते हैं तथा अपने इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखें एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जगह-जगह के फोर्स तथा
इंस्पेक्टर साथ रहे इस मौके पर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, अपराध नियंत्रण इंस्पेक्टर शिवप्रताप बर्मा कोन, बागे सोती चौकी इंचार्ज गिरधारी लाल, चाची कला चौकी इंचार्ज। इमाम उल हक खान, इंस्पेक्टर चोपन, इंस्पेक्टर जुगैल सहित भारी संख्या में पुलिस बल साथ रही