मजिस्ट्रेट ने पिपरी में सरकारी आवास को कब्जा मुक्त कराया

रेणुकूट(सोनभद्र)उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड पिपरी की रिहंद कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने अवैध कब्जे दार से कब्जा मुक्त कराया गया। गौरतलब है कि रिहंद कॉलोनी पिपरी में आवाज संख्या ई-12 सैयद अली अब्बास जैदी के नाम आवंटित था जो दिनांक 31 जुलाई 2018 को अवर अभियंता पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।उनके नाम उक्त आवंटित आवास में कोई अन्य व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया था जिस कारण उनकी समस्त पावनाएं रुकी हुई थी। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारी जिला अधिकारी कार्यालय गए एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से संपर्क साधा। मौके को गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार को उक्त सरकारी आवास को कब्जा मुक्त कराने हेतु मजिस्ट्रेट नामित किया गया।साथ ही साथ उक्त आवास में काबिल अवैध कब्जा दार सुभाष राय एवं सेवानिवृत्त अवर अभियंता के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। नामित मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त आवास को रिक्त कराने हेतु 27 नवंबर 2019 की तिथि निर्धारित कर विभाग को सूचित किया गया। उक्त कार्रवाई के मद्देनजर विभाग व पुलिस बल नियत तिथि को कार्रवाई हेतु तैयार थी। दिनांक 27 नवंबर 2019 को नामित मजिस्ट्रेट थाना पिपरी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी व उनकी पुलिस बल के साथ आवास रिक्त कराने विभागीय अधिकारी आर.डी.शर्मा अधिशासी अभियंता के साथ आवास को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे।मौके पर नायब तहसीलदार एवं इंस्पेक्टर ने शालीनता से काबिज व्यक्ति के परिजनों को स्वयं आवास को खाली कराने हेतु लगभग 4 घंटे तक समझाया किंतु उपस्थित भीड़ ,स्थानीय प्रतिनिधि व उनके समर्थकों के मौके पर आकर कार्रवाई में गतिरोध उत्पन्न किया गया। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल ने संयम एवं धैर्य के साथ स्थानीय लोगों और कब्जे दार के परिवारजनों को समझाते रहे ।लेकिन जब बात नहीं बन सकी तो अन्य थानों से पुलिस बल को बुला लिया गया और पुलिस ने माइक से भीड़ को हटने एवं सरकारी कार्य में व्यवधान ना डाले की चेतावनी देते हुए सरकारी कार्य में व्यवधान डालने पर सभी लोगों के विरुद्ध मुकदमा करने की घोषणा किया।यह सुनते ही भीड़ तितर-बितर हो गई और मजिस्ट्रेट की निगरानी में उक्त आवास से समान को निकलवाना प्रारंभ किया लगभग श्याम 7:00 बजे तक कार्रवाई चलती रही। शांतिपूर्ण ढंग से सरकारी आवास को कब्जे दार से रिक्त करा कर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।मौके पर विभागीय अधिकारी अधिशासी अभियंता वाई.डी. शर्मा, सहायक अभियंता आशीष कुमार सिंह, सहायक अभियंता वीरभान सिंह परिहार,सहायक अभियंता गोविंद कुमार अवर अभियंता दुर्गेश कुमार अभियंता एवं दिवांशु कुमार, अवर अभियंता दिव्यांशु कुमार सहित विभागीय लोग मौजूद रहे।

Translate »