हाथियो के इंतजार में  रात भर जलाषय किनारे  जमी रही बंगाल की विशेषज्ञ टीम

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर वन रेंज के गेदूरी पहाड़ी पर मंलवार को पूरा दिन बिताने के बाद आधी रात को जब हाथियो ने बिच्छी गांव आने की कोशिश की तो वन विभाग और बंगाल की विशेषज्ञ टीम को देख पुनः पहाड़ी पर चली गयी और घने जंगल बीच खोह में बुधवार को भी वही जमे रहे । बुधवार को हाथी नही दिखे जिससे वन महकमे में खलबली मच गयी है वन विभाग समझ नही आ रहा था कि आखिर हाथी किधर चले गए।वन क्षेत्राधिकारी शाहजादा इमायुलुद्दीन ने बताया कि मेरे नेतृत्व में वन कर्मियों और बंगाल की टीम डैम किनारे पांच जगहों पर आग जलाकर हाथियो के टापू से उतर कर आने का इंतजार कर रही थी ।लगभग एक बजे हाथियो ने पहाड़ी से उतर कर जलाषय मार्ग से किनारे आने लगे ।

जब हाथियो को भनक लगी तो वे चिहाड कर टीम को डराने की कोशिश किये।जब हम लोग वहां से नही हटे और आग जलाते रहे तो हाथी वापस चले गए।बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीन नावों द्वारा दस लोगो को जलाषय बीच की पहाड़ी की निगरानी करायी गयी।कुछ लोग नाव से उतर कर सौ एकड़ क्षेत्रफल वाले गेदुरा पहाड़ी पर चढ़ कर भी हाथियो को खोजने का प्रयास किया। तो वाचर तेजु यादव ने हाथियो को खुद देखा और रेंज कार्यालय को तीन बजे दिन में सूचना दी। रेंजर श्री शाहजादा का कहना है कि वाचरो और वन कर्मियों को कांचन हरहोरी करकोरी,खन्ता ,गडिया ,नगराज खजूरी आदि जंगल के किनारे ड्यूटी लगाई गई है।जिससे हाथी जंगल या रिहंद जलाषय के टापू से बाहर गाँव की तरफ निकले तो जानकारी मिल सके। बताया कि वाचर ने जहां हाथियो को देखा है वहा नाव से जाकर और पहाड़ी पर चढना खतरे से खाली नही है। हमारी टीम अब इंतजार करेगी।

Translate »