पुलिस व सीआरपीएफ ने उत्तर प्रदेश -झारखंड बार्डर के जंगलों मे किया सघन कांबिंग

समर जायसवाल

झारखंड प्रान्त मे आगामी दिनों मे होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी दुद्धी व ओबरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विंढमगंज मयहमराह, प्रभारी निरीक्षक क्राइम थाना कोन मयहमराह, थानाध्यक्ष म्योरपुर मयहमराह, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मयहमराह व प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला मयहमराह, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मयहमराह व एक प्लाटून सीआरपीएफ व तीन प्लाटून पीएसी बल के साथ थाना विंढमगंज अंतर्गत ग्राम धरतीडोलवा व ग्राम बुटबेढवा, ग्राम मुड़ीसेमर से पटेल नगर मेदनीखाण बॉर्डर तक कांबिंग की गई।

जनपद गढ़वा के थाना नगर उंटारी के ग्राम जमुई, गंगटी, बिलासपुर व थाना धुरकी के मकरी व घघरी ग्राम के बॉर्डर पर कांबिंग की गई।साथ ही साथ विंढमगंज बॉर्डर पर नगर उंटारी थाना प्रभारी अधिकारी द्वय के बीच आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में वार्ता की गई।

Translate »