सेवाकुंज में पांच दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता शुभारम्भ।

बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय)

खेल के पहले दिन ही नगवा की कबड्डी टीम को हराकर बभनी टीम का शानदार प्रदर्शन।

15 जिले के पांच सौ खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

बभनी।सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडांड चपकी में सोमवार से पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद उपाध्याय तथा जिला पंचायत सदस्य एवं वनवासी प्रतिनिधि देवनरायण सिंह खरवार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।

खेलकूद के पहले दिन सोनभद्र के आठ ब्लाकों बभनी,म्योरपुर, दुध्दी, नगवां, चतरा,चोपन,रावर्टसगंज और घोरावल के 300 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किये। जिसके द्वारा 100,200,400,500, 600,800 मीटर दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद गोलाफेक डिस्कस थ्रो कबड्डी तिरंदाजी आदि खेलों का आयोजन चल रहा है। कबड्डी टीम का मैच बभनी और नगवां के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक मैच रहा जिसमें बभनी की टीम ने नगवां की टीम को 46-10 से हराकर विजेता रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समिति सदस्य आलोक कुमार चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि

खेल-कूद की भावना जागृत करना जरूरी है जो सेवा समर्पण संस्थान समय-समय पर खेल-कूद कराकर बनवासी बच्चों को दिशा देने का काम कर रही है बनवासी कल्याण आश्रम के सहयोग से छात्र छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर प्रतिभाग कर रहे हैं इस मौके पर केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल जिला-प्रचारक ओम प्रकाशजी सीताराम दूधनाथ रजनीकांत नंदकुमार प्रवीण सिंह शाशांक सिंह जितेंद्र कुमार रामनगीना राम गोपाल राजीव यादव श्याम चरन अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »