शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर की महिलाओं की संस्था वनिता समाज के संरक्षण में संचालित बालभवन द्वारा बाल मेले का भव्य आयोजन वनिता भवन परिसर में किया गया । मेले का उद्घाटन स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चटटोपाध्याय एवं वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती सुचित्रा नंदी उपाध्यक्षा श्रीमती रीना नायक, वनिता समाज की सचिव श्रीमती मुक्ता सक्सेना ने संयुक्त रूप में मेला गेट का फीता काटा एवं भगवान श्री गणेश का पूजन कर किया तथा बाल सदस्यों के अनुरोध पर केक काट किया ।
बाल दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित बाल मेला विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वनिता भवन आर्ट एवं क्राफ्ट, नव वर्ष बधाई संदे कार्ड की प्रदर्षनी सजाया था जिसके उद्घाटन पूर्व मुख्य महाप्रबंधक ,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन अनिल कुमार जाडली, सुदीप मन्ना, अपर महाप्रबंधक सिविल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पंडित नेहरू के चित्र का अनावरण कर माल्यापर्ण पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा छात्रों के प्रदर्षनी का अवलोकन किया ।
विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष बच्चों के स्टाल अधिक संख्या में सजाये गये थे, अपेक्षाकृत बच्चों के स्टालों पर भारी भीड देखी गयी । नास्ता, भोजन की दुकानों के अतिरिक्त बेहतरीन सज्जा के साथ गेम की दुकाने लगायी गयी । बाल आयोजन समिति ने बच्चों के मनोरंजन का खास प्रबंध किया गया था जिनमें विविध प्रकार के झूलों की व्यवस्था के साथ मिक्की माउस का प्रबंध जुटाया गया था । एकल यूज प्लास्टिग मुक्त आवासीय परिसर की थीम पर सजाया गया मेला रात के प्रथम पहर से प्रारंभ होकर देर रात तक लगातार हॅसी-खुषी , पूरे मनोरंजन के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा मेला अवलोकन के क्रम में बेहतर स्टाल सज्जा के लिए स्टाल नं0-10 के संचालक क्रमश इकरा अग्निवेष, वृंदा, और हमाद को प्रथम एवं लावण्या सोनी एवं लावण्य जोषीए यथार्थ, साक्षी को द्वितीय पुरस्कार तथा स्टाल नं0-3 के संचालन कर्ता बाल दुकानदार अनिष्का, ईषांत, ट्वेशा की स्टाल नं 2 को तृतीय पुरस्कार के लिए अपनी सहमति प्रदान किया । बच्चों के प्रयास एवं वनिता समाज विशेष रूप में बाल भवन संचालन समिति , वनिता समाज को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनायें व्यक्त किया । इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छत्रों द्वारा ललित काला की एक बेहतरीन प्रदर्शनी लगाई गयी जो अत्यंत सराहा गया ।
समस्त पदाधिकारी, बाल भवन की सचिव श्रीमती ज्योत्सना त्रिपाठी .के कष्टसाध्य श्रम से मेला बहुत सफल रहा