89-55 पीएलेफ़ के साथ सिंगरौली को एनटीपीसी थर्मल में भी दूसरा स्थान गौरव हासिल किया
सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई
शक्तिनगर सोनभद्र । एनटीपीसी लिमिटेड /सिंगरौली विधुत गृह में मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष चटटोपाध्याय द्वारा पत्रकार वार्ता अध्यक्षता की गई । इस अवसर पर श्री चटटोपाध्याय ने कहा कि सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन ओल्ड इज गोल्ड की कहावत को चरितार्थ कर रहा हैा वर्तमान वर्ष 2019-20 के दौरान 86.29 पी एल एफ के साथ सिंगरौली पूरे एनटीपीसी में दूसरे स्थान पर चल रहा है। अक्तूबर 2019 के दौरान 89-55 पीएलेफ़ के साथ सिंगरौली को एनटीपीसी थर्मल में भी दूसरा स्थान मिला है ।
हम सिंगरौली विस्तार की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा हैा लोकसुनवाई हो चुकी और पर्यावरण स्वीकति के लिए मंत्रालय में विचाराधीन है । आशा है कि 800 मेगावाट की दो यूनिटों का कार्य वितत्य वर्ष तक चालू हो जाएगा । ये यूनिटों उच्च दक्षता वाली होगी जिसमें बिजली उत्पादन के लिए कम कोयला की खपत होगी नई यूनिटे के अाने से आसपास के क्षेत्र में विकास एवं रोजगार की नई संभावनाएं पैदा होगी । इसमें जमीन अधिग्रहण नहीं किया जाएगा ।
विधुत उत्पादन के साथ सस्ती बिजली, राख उपयोग, पर्यावरण, सुरक्षा, सामाजिक दायित्व के प्रतिबद्ध हैा राख़ उपयोग के लिए सीमेंट फैक्टरी स्थापित करने की संभानावों तलासी जा रही है । जन कल्याणकारी कार्यो के लिए एनटीपीसी पूरी तरह कटिबद्ध है । खडिया मोड से कोटागेट तक सडक निर्माण का टेंडर हो चुका हैा जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ हो सकेगा ।
इन सब उपलब्धियों को हासिल करने में समाज के सभी वर्गों खासतौर पर मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा । मीडिया द्वारा समय-समय पर जो सुझाव तथा मार्गदर्शन मिलते रहे हैं । इससे हमने सिंगरौली प्लांट की प्रगति बढ़ाने में अहम योगदान रहा ।
इसके पूर्व अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन अनिल कुमार जाडली ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कंपनी तथा स्टेशन की प्रगति के बारें में जानकारी दी । इस अवसर पर एस सी नायक महाप्रबंधक ओ एंड एम तथा विशष रूप से उपस्थित थे ।
पत्रकार वार्ता में हिंदुस्तान से अखिलेश भटनागर, दैनिक जागरण से अशोक तिवारी, अमर उजाला व्यूरो प्रमुख चेतन शर्मा, पायनियर से बजेश शुक्ला, दैनिक भास्कर संपादक गोपाल अवस्थी, आज से चिंतामणि जायसवाल, राष्ट्रीय सहारा व्यूरो प्रमुख विनोद पांडेय, टाईम्स आफ इंडिया से रविंद्र केशरी, जनसंदेष टाईम्स से चंद्रमौलि मिश्रा, दैनिक जनवार्ता से वेदप्रकाशमिश्रा, नवभारत से धीरेंद्र द्विवेदी, पत्रिका से अजित शुक्ला, अमृत प्रभात संजय द्विवेदी, दैनिक जागरण रीवा से धनराज गेहानी के अलावा स्वतंत्र पत्रकार के सी शर्मा, सुल्तान शयरयार खान, इलेक्टिक मीडिया से प्रवीण पटेल, सरबजीत चौबे आदि सहित कुल 32 प्रतिनिधि उपस्थित रहे । पत्रकारों द्वारा एश पांड अंतर्रार्ष्टीय मानक के अनुसार बनाने, पिपरी के पास मकरा लो लाइन एरिया मे राख भरने, पुरानी यूनिटो कों समाप्त न करने, एफजीडी जल्दी करने, पर्यावरण, सीएसआर आदि के संबंध मे प्रश्न पुछे गए और कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये गए जिस पर प्रबंधन द्वारा पूरा ध्यान देने का आश्वासन दिया गया है ।
पत्रकार वार्ता का संयोजन परषोत्तम लाल उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं संचालन आदेश कुमार पांडेय, प्रबंधक जनसंपर्क द्वारा किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन एवं वृक्षारोपण के साथ पत्रकार वार्ता सम्पन्न हुई ।