सोनभद्र।शासन की मंशा के अनुरूप खरीफ फसल की औसत उपज की वास्तविक जानकारी करने के निमित्त जिले की मुख्य फसल धान की क्राप कटिंग की कार्यवाही चल रही है। जिले के उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण, क्राप कटिंग की कार्यवाही का सतत् अनुवीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा है कि राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक शासनादेशानुसार फसल की कटाई की प्रगति को पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि क्राप कटिंग के सभी कार्यों की फोटोग्राफी राजस्व परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन द्वारा करते हुए सीसीई ऐप पर अपलोडिंग की कार्यवाही सुनिष्चित करें। उक्त निर्देश अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों को क्राप कटिंग व्यवस्था के सम्बन्ध में दिया। उन्होंने कहा कि अब हर लेखपाल को क्राप कटिंग के मौके पर अनिवार्य रूप से रहना होगा, जिसके प्रामाणिकता के लिए खुद की फोटो अपने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को भेजें और इसके बाद क्राप कटिंग की सभी कार्यवाहियों की सभी फोटो व अन्य औपचारिकताएं पूरी करते हुए शत-प्रतिषत अपलोडिंग की कार्यवाही पूरी किया जाय।