रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत धन्वंतरी चिकित्सालय के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर के पहले दिन परियोजना के 100 किलोमीटर के आस पास के समीपवर्ती ग्रामसभाओं एवं मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ प्रांत व अन्य स्थानों से आए हुए नेत्र रोगियों ने अपने-अपने नेत्रों की जाँच कराने एवं ऑपरेशन हेतु धनवंतरी चिकित्सालय में पंजीकरण कराया । मंगलवार की सुबह से चालू हुए नेत्र रोगियों के जाँच का पंजीकरण देर सायं तक चलता रहा ।पंजीकरण किए गए ग्रामीणों के 515 में से चिकित्सकों ने जाँच के उपरांत नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन किए जाने वाले नेत्र रोगियों को चिकित्सालय में शिविर के दौरान रहने व खाने तथा नाश्ता आदि के समुचित व्यवस्था का प्रबंध किया गया है । इस दौरान ऑपरेशन किए गए रोगियों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा । चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन धनवंतरी चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 तन्मय मिश्रा के साथ-साथ सीतापुर से संबद्ध महाबीर नेत्र चिकित्सालय मिर्जापुर से पधारे हुए डॉ0 आर सी दुआ एवं डॉ0 नितिन दुआ तथा उनकी टीम द्वारा किया जाएगा ।इस अवसर पर मुख्य रूप से धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रेनू सक्सेना, के साथ – साथ अन्य चिकित्सकगण व संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे ।