
शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत बरवा मे डायरियां की चपेट में आधा दर्जन से ऊपर रोगीयो का इलाज जिला अस्पताल मे पिछले तीन दिन से चल रहा है और प्रतिदिन रोगी उल्टी दस्त से परेशान होकर एक दो की संख्या में रोगग्रस्त होकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं रोगियों में सावित्री, कलावती, अनीता, कैलाश, मंजू, आँचल, अनीता डायरियांग्रस्त हैं। आज जब स्थिति बिगडती नजर आई तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में कैंप लगाकर चिकित्सकों के द्वारा दवा वितरण कर रोकथाम किया जा रहा है और गांव में डिप्टी सीएमओ सुमन्त जायसवाल, अधिक्षक घोरावल गुरु प्रसाद मौर्य, डॉक्टर सौरभ सिंह,विनोद श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट मुख्यालय विजय सिंह, ऐनम आशा सहित अन्य स्टाफ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal