
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने बाल दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को खुशियों की कई सौगात दीं हैं। समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी की अगुवाई में समिति की सदस्याओं ने बाल दिवस वैढ़न में माजन मोड़ पर नव प्रवाह संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित छात्रावास के बच्चों के साथ मनाया।
सुरभि महिला समिति की सदस्याओं ने बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें गुब्बारे एवं चॉकलेट्स दीं। साथ ही, उनके शारीरिक एवं मानसिक में सहयोग देते हुए उन्हें क्रिकेट बैट एवं बॉल, स्टंप्स, फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट एवं शटल जैसी खेल सामग्री भी दी।
सुरभि महिला समिति की पूरी टीम ने बच्चों के साथ घुल-मिलकर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया और बच्चों के साथ स्वयं इन खेलों में भाग लेकर उनका उत्साह वर्धन किया।
गौरतलब है कि इस छात्रावास में जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क निवास एवं शिक्षा की व्यवस्था की गई है। सुरभि महिला समिति समय-समय पर इस छात्रावास के बच्चों की विभिन्न माध्यमों से मदद करती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal