किसानों को जागरूक करके अधिकाधिक फायदा दिलाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये -डीएम

सोनभद्र। कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित किसान मेला व प्रदर्षनी के मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मा0 सांसद पकौड़ी लाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्षनी पाण्डाल को देखा और किसानों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी व मा0 सांसद ने बारी-बारी से प्रदर्षनी का अवलोकन किया, जिसमें प्रदर्षनी में उद्यान विभाग, कृषि विभाग, कृषि उत्पाद,एग्रो शीड कारपोरेषन, जैविक उत्पाद, हरबल उत्पाद, कृषि यंत्र, भूमि संरक्षण, मछली पालन, पषु पालन, नेडा, रेशम, जल निगम, प्रोबेशन आदि विभागोंं की प्रदर्षनी काफी बेहतरीन पायी गयी। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मा0 सांसद पकौड़ी लाल ने सभी प्रदर्षनियों का बारी-बारी से निरीक्षण करते हुए, उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक करके अधिकाधिक फायदा दिलाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये ।

Translate »