
सोनभद्र/दिनांक 15 नवम्बर, 2019।भारत देष कृषि प्रधान देश है। किसान बन्धुओं को प्रोत्साहित किये बिना देश तरक्की नहीं कर सकता, लिहाजा खेती-किसानी से जुड़े विभाग उपलब्ध संसाधनों का किसान के भलाई के लिए पूरी क्षमता से उपयोग करते हुए किसान बन्धुओं के सहयोगी बनें। वाकई किसान बन्धु ही अन्नदाता हैं, जो कड़ी मेहनत करके नागरिकों के लिए अनाज उपजाते हैं, किसान बन्धु परम्परागत खेती के साथ ही रोजाना आमदनी की खेती व बागवानी आदि पर विषेष ध्यान देकर वैज्ञानिक खेती करते हुए कम लागत में अधिक अन्न उपजाकर आत्म निर्भर बनें, किसान भाई ज्यादा से ज्यादा उन्नतशील बीजों व जैविक खाद का उपयोग करें तथा एनजीटी के निर्देषों का अनुपालन करते हुए धान की पराली को न जलायें, ताकि पर्यावरण का संतुलन भी बना रहें।

उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मा0 सांसद पकौड़ी लाल कोल ने राजकीय उद्यान परिसर लोढ़ी में आयोजित जिला स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में कहीं। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व सांसद पकौड़ी लाल ने कृषि व उद्यान मेला का शुभारंभ फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके किया। किसान मेला/प्रदर्शनी में जिले के विभागों द्वारा लगी स्टालो का बारी-बारी से अवलोकन किया। अवलोकन के साथ ही स्टालों में लगी कृषि से जुड़े जरूरतमंद सामानों के उपयोगिता के बारे में जाना और अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव भी प्रस्तुत किये। जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान बन्धुओं को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाय। किसान बन्धु एनजीटी के निर्देषानुसार फसलों के अपषिष्टों/पराली को न जलाये। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप कम पानी वाली वैज्ञानिक खेती करते हुए आत्म निर्भर बनें। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, ई-मण्डी, अनुदानित खाद, बीज व रसायनोंं का लाभ समयबद्ध तरीके से किसानों को मुहैया करायी जाय। जिला स्तरीय रबी गोष्ठी का शुभारंभ जिलाधिकारी व मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने कहा कि सरकारी मषीनरी का दायित्व है कि वे कम लागत के आधार पर अधिक उत्पादकता वाली वैज्ञानिक खेती समय से किसानों को करने के लिए जागरूक करें और समयबद्ध तरीके से उन्नतषील बीज, उर्वरक आदि मुहैया करायें ,ताकि किसान वैज्ञानिक खेती के जरिये कम खर्चे पर अधिक पैदावार करके आत्म निर्भर बनें। जब तक किसान बन्धुओं का समुचित विकास नहीं होगा, तब तक देष चतुर्दिक विकास नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब सभी प्रकार की किसानों को दिये जाने वाले अनुदान की राषि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है। उन्होंने रबी उत्पादकता गोष्ठी के सम्बोधन के दौरान कहा कि सरकार द्वारा किसानों के भलाई के लिए चलायी जा रही योजनाओं को स्पष्ट रूप से धरातल पर दिखना चाहिए तभी सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों के चेहरे पर असली मुस्कान देखने को मिलेगी। खेती या पीने की पानी की समस्या को देखते हुए जैसा कि हमारे मा0 प्रधान मंत्री जी ने कहा कि हर जल की बूंद का सही उपयोग किया जाय, तभी सही मायने में जल का संचयन अधिकाधिक कर सही उपयोग में लाया जा सकता है। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल, उप निदेशक कृषि डी0के0 गुप्ता, सहायक निदेषक मत्स्य विजय पाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, कृषि अधिकारी पीयूष राय, डिप्टी आरएमओ देवेन्द्र सिंह, अधिषासी अभियन्ता विद्युत, सिंचाई, सहायक निदेशक रेशम रणवीर सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ0 मदनसेन सिंह, डॉ0 पी0के0 सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, प्रगतिषील कृषक शिव प्रकाश सिंह, श्री लाल जी तिवारी, गोपाल दास गुप्ता, शिव प्रकाश पाण्डेय, बाबू लाल मौर्य, विनोद पाण्डेय, ब्रह्मदेव प्रसाद कुशवाहा सहित जिले के सभी विकास खण्डों के प्रगतिषील किसानगण व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal