मीरजापुर पुलिस द्वारा गुरुवार को किए गए सराहनीय कार्य

मीरजापुर ।अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित आरोपी गिरफ्तार, थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा चोरी की 04 अदद ई-रिक्शा की बैटरी के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, थाना मड़िहान, विन्ध्याचल, कोतवाली देहात, पड़री, चुनार व जमालपुर पुलिस द्वारा कुल 08 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*जिसमें *थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित आरोपी गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हे.का. मनोज मिश्रा द्वारा थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 303/19 धारा 380,511 भा0द0वि0* के वांछित 03 आरोपी *1- रामबरत पुत्र विक्रमा प्रजापति निवासी जहुआर थाना चुनार , 2- हीरालाल उर्फ बाबू पुत्र सूर्यबली जायसवाल निवासी जहुआर थाना चुनार , 3- केशव सोनकर पुत्र नरेश निवासी लाल दरवाजा थाना चुनार मीरजापुरयय* को आज गुरुवार को दोपहर डेढ बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा चोरी की चार ई-रिक्शा की बैटरी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. भारत भूषण सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 239/19 धारा 41/411 भा0द0वि0* के आरोपी *नीतेश मौर्या पुत्र नीलय यादव निवासी बेलखरियाँ का पूरा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर* को आज गुरुवार को सुबह सात बजे बरियाघाट के पास से चार चोरी की गयी ई-रिक्शा की बैटरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार-*जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. कविन्द्र सिंह यादव व हे.का. मूलचन्द्र गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *कैलाश कुमार यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी सिस्टाकला थाना मड़िहान मीरजापुर* को आज गुरुवार को सुबह सवा नव बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
**थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार-*जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. अकरम खां, उ.नि. सुनील कुमार, उ.नि. राजकुमार मिश्रा मय हे.का. संजय राय व ओमकार नाथ राय गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *राजेन्द्र उर्फ रामकिशुन पुत्र स्व. शिवकरन पाण्डेय निवासी बिरौरा थाना विन्ध्याचल* को आज गुरुवार को सुबह दस बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. रवि प्रकाश व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *मैनेजर उर्फ मनीजर पुत्र गोबर्धन मिश्रा निवासी सेमरा बेलहुआ थाना कोतवाली देहात* को आज गुरुवार को , उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया इसी क्रम में उ.नि. अभय नाथ सिंह यादव चौकी प्रभारी गुरूसण्डी व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *संजू बिन्द पुत्र रामपति बिन्द निवासी सुन्दर का पूरा (मसारी) थाना कोतवाली देहात * को आज गुरुवार को , उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. योगेन्द्र यादव व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *विनोद विश्वकर्मा पुत्र बद्रीनारायण निवासी छटहाँ* को आज गुरुवार सुबह साढे आठ बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. कमल टावरी व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *बनारसी यादव पुत्र बेचन यादव निवासी चकईपुर मोहाना थाना चुनार को आज गुरुवार को सवा दस बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
**थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार-*
मीरजापुर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. इन्द्र भूषण मिश्रा व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *मिट्ठू सिंह पुत्र बनवारी सिंह निवासी जयपट्टी थाना जमालपुर मीरजापुर* को आज गुरुवार को सुबह सवा दस बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में उ.नि. हरेराम दूबे व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान वारण्टी *कल्याण सिंह पुत्र स्व. रामसूरत सिंह निवासी मठना हरिहरपुर थाना जमालपुर* को आज गुरुवार को सुबह 06:18 बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

मीरजापुर *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनमै*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
. गौरव मौर्या पुत्र सूर्यनारायण उर्फ शिवनारायण मौर्या निवासी बथुआ थाना भाईलाल यादव उर्फ रिंकू पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी बथुआ थाना कोतवाली कटरा ।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
श्याम जी पुत्र छोटेलाल राम निवासी अमोई बटखरी पुत्र छोटई निवासी अमोई . राजन राम पुत्र लालजी राम निवासी अमोई थाना कोतवाली देहात
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
शाहनवाज अहमद पुत्र राजमा अहमद निवासी मोहल्ला दर्जीयान कस्बा कछवा . विकास मोदनवाल उर्फ गोलू पुत्र शिवप्रसाद मोदनवाल निवासी मोहल्ला दर्जीयान कस्बा कछवा . शिवकुमार पुत्र हरेन्द्र नाथ निवासी बजहा थाना कछवा
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
. पन्नालाल पुत्र चतुरी निवासी ऊटी . चिन्तामणि पुत्र चतुरी निवासी ऊटी थाना . बब्बू पुत्र सुमेर निवासी मतवार थाना हलिया शामिल हैं मीरजापुर आज गुरुवार दोपहर 11:57 बजे थाना विन्ध्याचल पर वादी संतोष निषाद पुत्र स्व. हनुमान निषाद निवासी गोपालपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि वादी की पुत्री पार्वती उम्र-28 वर्ष को बुधवार को की रात्रि में पति श्याम बिलास पुत्र जद्दू निषाद निवासी ओझलापुर थाना विन्ध्याचल द्वारा गला दबाकर जान से मार डाला गया । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-269/19 धारा 498ए,304बी व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई
मीरजापुर बुधवार रात्रि को जनपद के समस्त थानों/चौकी द्वारा हिस्ट्रीशीटर चेकिंग अभियान चलाकर 551 हिस्ट्रीशीटर को चेक किया गया।

Translate »