मधुमेह धीरे-धीरे महामारी का रूप लेती जा रही है जिसका मुख्य कारण असंतुलित आहार एवं अनियमित दिनचर्या है-सीएमओ

सोनभद्र ।14 नवम्बर 2019/बृहस्पतिवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शषिकान्त उपाध्याय की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मधुमेह धीरे-धीरे महामारी का रूप लेती जा रही है जिसका मुख्य कारण असंतुलित आहार एवं अनियमित दिनचर्या है। साथ ही उन्होने बताया कि संतुलित भोजन एवं नियमित व्यायाम से मधुमेह को दूर किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में अभी भी लोगो में जानकारी का अत्यन्त अभाव है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि लोगो को मधुमेह के लक्षण एवं उपचार के विषय में लोगो को जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 पी0बी0 गौतम ने कहा कि लगभग हर घर में लोग मधुमेह रोग से ग्रसित हो रहे है। अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो निष्चित तौर पर यह महामारी का रूप ले लेगा। इस अवसर पर डा0 गणेश प्रसाद ने बताया कि रेडीमेड एवं वसायुक्त भोजन, शराब व तम्बाकू का सेवन तथा शारीरिक निष्क्रियता मधुमेह के प्रमुख कारणों मे से एक है, साथ ही उन्होने इसके बचाव हेतु सुझाव भी दिये एवं अवगत कराया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के कमरा नं0 14 में प्रत्येक दिन शुगर एवं ब्लड प्रेशर का जॉच तथा उपचार किया जाता है। इस अवसर पर डा0 डी0के0 सिंह, डा0 के0के0 सिंह, डा0 ए0पी0 वर्मा, डा0 प्रषान्त शुक्ला एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रिपुन्जय श्रीवास्तव के साथ-साथ चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Translate »