समर जायसवाल –
(दुद्धी)सोनभद्र- विधानपरिषद सदस्य वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने हेतु 20 नवम्बर तक तिथि बढ़ा दी गई है ।इसके लिए 2016 तक स्नातक उत्तीर्ण पुरुष, महिला कोई भी व्यक्ति अपना फार्म भर सकता है ।आवेदन पत्र के साथ स्नातक अन्तिम वर्ष उत्तीर्ण अंकपत्र की छायाप्रति ,आधार कार्ड या पहचान पत्र व एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो की जरूरत होगी।जो भी व्यक्ति इस आवेदन से छूट गए हो वे अपना आवेदन पत्र भर सकते है ।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि सोनभद्र जिले में 13 स्थानों पर फार्म भरने का स्थान बनाया गया है जिसमे घोरावल में घोरावल ब्लॉक कार्यालय, रॉबर्ट्सगंज में राजा शारदा महेश इण्टर कालेज , सीमेंट फैक्ट्री इण्टर कॉलेज चुर्क, विकास खण्ड कार्यालय चतरा, चोपन में विकास खण्ड कार्यालय चोपन, ओबरा इण्टर कालेज ओबरा ,दुद्धी में विकास खण्ड कार्यालय दुद्धी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेनुकूट, राजकीय इण्टर कालेज पिपरी, राजकीय इण्टर कालेज अनपरा, प्राथमिक विद्यालय बीना व म्योरपुर में विकास खण्ड कार्यालय म्योरपुर, बभनी में विकास खण्ड कार्यालय बभनी को आवेदन पत्र जमा करने हेतु केन्द्र बनाया गया है ।स्नातक डिग्री हासिल किए हुए सभी लोग इस फार्म को अवश्य भर कर 20 तारीख तक जमा कर दे । पूरे जिले में लगभग 2 लाख स्नातक उत्तीर्ण लोग हैं लेकिन इच्छा शक्ति के अभाव के कारण मतदाता बनने में दिलचस्पी नहीं ले रहे है ।यह वर्ग ही जब आगे नही आएगा तो कौन आगे आएगा।इसलिए आवश्यक है कि हमसभी स्नातक डिग्रीधारी लोग आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ,जिससे प्रदेश में सोनभद्र जिले का नाम हो कि वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता सोनभद्र में है ,ऐसा भाव होना चाहिये ।इसलिए हमसभी स्नातक उत्तीर्ण लोग मतदाता बने।किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने तहसील के तहसीलदार या उपजिलाधिकारी महोदय से सम्पर्क कर सकते है।।।