समर जायसवाल -# मुस्लिम समुदाय के लोगो ने गले मिल कर एक दूसरे को दी मुबारकबाद।
# पुरे नगर में बतौर मोह्हबत ए पैगाम गुलाब के फूल देकर दिया मुबारक बाद।# दुद्धी। क़स्बे में वह तमाम गुर्बेज्वार के लोग आज रविवार को अकीदत के साथ बारावफात के त्यौहार मनाएं।सुबह 9 बजे से स्थानीय मकतब जबारिया (ईदगाह) से निकाली गयी जुलूसे मोहम्मदी में दुद्धी नगर व आस पास के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शिरकत किया ।जुलुस ए मोहम्मदी पुरे दुद्धी नगर में भ्रमण करते हुए पुरे रास्ते हिन्दू भाइयो को गुलाब का फूल देकर मुबारक बाद दिया।नारे तक़दीर ,अल्लाह हु अकबर ,और सरकार की आमद मरहब्बा के नारे लगाते हुए काली मंदिर तिराहे तक होकर मेन बाजार चौक रजा मस्जिद के पास पहुचे ।जहाँ लोगो ने गले मिलकर एक दूसरे को बारावफात की मुबारकबाद दी।और रजा जामा मस्जिद के पास महफिल ए मिलाद का आयोजन किया गया ।हजरत नसीरे मिल्लत के सदारत में आयोजित इस महफिले मिलाद में ईदुल मिलादुल के मौके पर उन्होंने कहा कि अपने अपने घरो में महफ़िल ए मिलाद का आयोजन करे ।सीरते मुस्तफा पढ़ने पर जोर दिया।और तमाम मुसलमानों को नवी के अखलाख को।अपनाने की बात कही।दुद्धी नगर और आस पास के लोगो के लिए और पूरे हिंदुस्तान के लिए अमन शांति और खुशहाली के लिए और आपसी सौहार्द के लिए दुआ खानी की।मंच का संचालन सदर शमीम अंसारी ने सैर और शायरी के साथ तमाम आये हुए मुसलमानों और शासन प्रशासन का आभार व्यक्त की।
इस मौके पर धर्मगुरु हुजूर नसीरे मिल्लत,मुफ्ती महमूद साहब,मौलाना नजीर,कारी उस्मान,जामा मस्जिद इमाम शहीद अनवर, मौलाना गुलाम सरवर, फत्तेह मुहम्मद उर्फ़ मन्नू खान जामा मस्जिद सेक्रेटी दुद्धी,सेराज खान पूर्व अखाड़ा कमेटी सदर ,राफे खान सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,सलिउल्लाह खान,कलीमुल्लाह खान,कल्लन खान,इब्राहिम खान,रिजवान खान , समसी हसनैन,शाहिद सहित हजारो कि संख्या में लोग मौजूद रहे। वही प्रशासन की तरफ से एडिशनल एसपी अभय नाथ त्रिपाठी त्यौहार की स्थिति का जायजा लिया , वहीं सीओ संजय वर्मा , प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मौजूद रहें ।प्रशासन ने ड्रोन उड़ाकर भीड़ भाड़ की स्थिति का जायजा लिया।