अयोध्या राम मंदिर के फैसले को लेकर प्रशासन दिन भर रहा अलर्ट। क्षेत्र के चारों ओर शांति का माहौल

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांवों में पुलिस ने पीएसी बल के साथ की चक्रमण

शांतिपूर्ण ढंग से सुप्रीम कोर्ट.के फैसले के स्वागत की करती रही अपील

बभनी। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए अयोध्या राम मंदिर के फैसले को लेकर बभनी क्षेत्र में पुरी तरह शांति का माहौल बना रहा। बभनी पुलिस पूरी सतर्कता से पूरा दिन बाजारों चौराहों व भीड भाड वाले हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा । छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांवों में थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा ने पुलिस व पीएसी के जवानो के साथ शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र के गावों मे चक्रमण किया। और दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ

शांतिपूर्ण तरीके से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने की अपील की। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे शीशटोला रंपाकूरर डूमरहर बिछियारी आसनडीह इकदिरी रंदह सागसोती सागोबांध बैना चौना समेत अन्य गांवों में बभनी पुलिस के द्वारा फ्लैगमार्च किया गया। व लोगो को शोसल मिडिया फेसबुक वाटसाप इन्ट्राग्राम टि्वटर व शोसल साईटो पर कोई भी आप्पत्ति जनक पोष्ट ,शेयर लाईक व कामेन्ट न करने की हिदायत दी । क्षेत्र के सभी समुदाय के ग्रामिणो ने अयोध्या विवाद के सम्बन्ध मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले का स्वागत किया।

Translate »