
कोन(सोनभद्र) बहुप्रतीक्षित अयोध्या मामले के फैसले का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रही है,स्थानीय पुलिस की सक्रियता बढ़ती जा रही है।फैसला आने के बाद कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस प्रत्येक गांवों में चौपाल लगा कर लोगों को सचेत कर रही है।चौपाल के क्रम में आज कोन थाना क्षेत्र के करईल व गिधिया गांवों के सामुदायिक भवनों पर ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन हुआ।चौपाल में उपस्थित

हिन्दू,मुस्लमान दोंनो समुदाय के लोगो को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में न्यायालय सर्वोच्च हैं, ऐसे में फैसला जिसके भी पक्ष में आये दोनों समुदायों को मा. न्यायालय के आदेश का पालन करना होगा।कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक ट्वीटर इत्यादि पर भी भड़काऊ पोस्ट करने पर सम्बन्धितों पर कठोर कार्यवाही होगी।क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि अगर कोई व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता हुआ दिखे तो उसकी सूचना स्थानीय थाने को दीजिये,यदि आप चाहें तो आपके नाम को गोपनीय रखा जाएगा।चौपाल में कोन थाना प्रभारी राजेश सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रताप वर्मा,सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह,गिधिया प्रधान सोहराब

खां,करईल प्रधान जदुबर,पूर्व प्रधान शोभनाथ गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal