समूह गठन और ग्राम संगठन गठन के लिये निकाली गयी टीम

सोनभद्र।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलाये जा रहे स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं ग्राम संगठन गठन के लिये विकास खण्ड चोपन से टीम बनाकर आइ सी आर पी ड्राइव और सीनीयर आई सी आर पी ड्राइव का टीम बनाकर जनपद सोनभद्र के विभिन्न ब्लाको के विभिन्न गावों में भेजा गया। खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने सभी महिलाओ को मिशन के कार्य को गति देने के लिए सभी को शुभकामना देते हुवे सभी को रवाना किया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर रोहित मिश्रा ने बताया कि यह टीम पहले समूह और ग्राम संगठन बनाने के लिये बिहार या दुसरे राज्यों से मंगायी जाती थी

लेकिन अब हमारे चोपन ब्लाक में यह कैडर विगत दो वर्षों से तैयार कर लिया गया है और यह कैडर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित समूह गठन का कार्य करती हैं इसी कैडर को हम आइ सी आर पी कहते हैं और जब समूह बन जाता है तो समूह बनने के छ माह बाद समूहों को मिलाकर ग्राम संगठन बनाना होता है।इस अवसर पर ब्लॉक मिशन मैनेजर नगेंदर कुमार,वशिम अख्तर,अशोक कुमार उपस्थित रहे।

Translate »