रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में गत माह 28 अक्टूबर से चालू माह नवंबर की 2 तारीख तक आयोजित किए गए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह मंगलवार की सायं परियोजना के इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न किया गया । समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने अपने संबोधन के जरिए रिहंद परियोजना में आयोजित किए सतर्कता जागरूकता सप्ताह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद का पात्र बताया । उन्होने प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए कहा कि ईमानदारी इंसान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है । वे सभी सिर्फ जागरूकता सप्ताह तक ही ईमानदारी का निर्वहन न करें बल्कि अपने समूचे जीवन काल में इसे अपनाने का प्रयास करें । उन्होने प्रेक्षागृह में उपस्थित विभिन्न विद्यालय के प्राचार्यों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी आग्रह किया कि वे बच्चों के बीच ईमानदारी की भावना प्रस्फुटित करें ताकि वे आगे चल कर ईमानदार बनकर स्वयं व देश का नाम रोशन करें । कार्यक्रम की समाप्ति पर
मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया ।
इसके पूर्व विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि व सहअतिथियों को गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम के शुरुआती दौर में वरिष्ठ प्रबंधक (एफ़ईएस) रश्मि रजवाड़े ने सभी आगंतुकों का स्वागत अपने संबोधन के जरिए किया । अगली कड़ी में वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव ने पखवाड़े के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि इस वर्ष पखवाड़े के दौरान 3050 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई । जो गत वर्ष की तुलना में अधिक रहा । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम पूजा चंद्रवंशी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर प्रेक्षागृह में भक्तिरस का प्रसार किया । पुनः सेंट जोसेफ, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों को ईमानदार बनने की शिक्षा दी । तत्पश्चात वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा रश्मि चौकसे के निर्देशन में वर्तिका मंडल की सदस्याओं द्वारा पेश किया गया लघु हास्य नाटक “त्योहार का मौका” तथा “घर संसार में हम किसी से कम नहीं: की कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शकों को ईमानदारी के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी । डीएवी के छात्र मानस एवं छात्रा कुमारी वैष्णवी द्वारा वाद्ययंत्र पर अपनी-अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी गई जिसे काफी सराहना मिली। एनटीपीसी सिंगरौली से पधारी हुई वर्तिका सिंह द्वारा पेश किए गये गीत को भी लोगों ने जमकर सराहा।
कार्यक्रम का संचालन महिमा शर्मा व रश्मि रजवाड़े ने संयुक्त रूप से शेरो शायरी के बीच करके शमा में चार चाँद लगा दिया । धन्यवाद ज्ञापन एस सी श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अनंत चरन साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर व पदशिकारी महिलाएँ, विभागाध्यक्षगण, प्राचार्य के वी एल शाह, प्राचार्य डीएवी राजकुमार विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अनित कुमार व ऋतेश भारद्वाज आदि के साथ-साथ काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे ।