गैस की मनमानी कीमत वसूले जाने से उपभोगता आक्रोश

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर स्थित भारत गैस की एकमात्र एजेंसी द्वारा ग्राहकों से मनमानी वसूली से जहां आक्रोश बढ़ रहा है वहीं एजेंसी संचालक एवं ग्राहकों में आए दिन तू-तू मैं-मैं की घटनाएं बढ़ रही है आश्रम में खौराही निवासी एक भोक्ता ने 30 अक्टूबर को सिलेंडर बुक कराया मैनेजर द्वारा ₹685,50 रुपए ले कैशमेमो मोबाइल पर भेज दिया गया कुछ ही घंटे बाद सिलेंडर डिलीवरी का मैसेज भी मोबाइल पर उपभोक्ता को प्राप्त हुआ मैसेज प्राप्त होते ही उपभोगता ने जब बगैर डिलेवरी मैसेज की बात कही तो मैनेजर कहा कि आपको जब सिलेंडर की डिलीवरी दी जाएगी उसी मूल्य पर दिया जाएगा 4 नवंबर को जब उपभोक्ता ने डिलेवरी ली तब ₹100 अतिरिक्त लिए गए जब आपत्ति की गई तो सिलेंडर वापस लिए जाने लगा गैस ना होने के कारण विवश उपभोक्ता ने ₹100 अतिरिक्त भुगतान किया क्षेत्रीय उपभोगताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी का ध्यान म्योरपुर स्थित दिब्या भारत गैस एजेंसी के मनमाने मूल वसूली पर आकृष्ट कराते हुए जांच एवं कार्यवाही की मांग की है इस संबंध में मैनेजर मणिशंकर ने सेल फोन पर कहा कि उपभोक्ता को आपत्ति है तो ₹100 वापस कर दिया जाएंगे

Translate »