करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र के मगरदहा गांव में रविवार को ग्रामीणों ने पीआरवी पुलिस को लगभग दो घंटे तक रोका। बताया जाता है कि गांव के मुसहर बस्ती में किसी युवक को चोरी के शक में पूछताछ के लिए जीआरपी पुलिस सिंगरौली सादे वेश में आकर सुबह पांच बजे अपने साथ ले गई। उस समय युवक के परिजनों, महिलाओं तथा ग्रामीणों ने युवक को ले जाने से रोका। जिस पर कड़ाई से पेश आते हुए पुलिस युवक को साथ ले गई। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। कुछ घंटों के बाद 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पीआरवी को ग्रामीणों द्वारा मामले से अवगत कराया गया और उन्हें रोक लिया गया। पीआरवी को तब तक रोके रखा गया जब तक करमा थाना प्रभारी नहीं पहुंच गए। लगभग 12 बजे से 2 बजे तक 100 नंबर डायल पुलिस को ग्रामीणों ने जाने नहीं दिया। सूचना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार पहुंचे और ग्रामीणों की पूरी बात सुनी। ग्रामीणों को इस मामले का निस्तारण का आश्वासन देते हुए थाना पर बुलाया। करमा पुलिस के साथ पीआरवी पुलिस भी चली गई। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर सिंगरौली पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। करमा पुलिस ने सिंगरौली पुलिस से युवक के साथ पूछताछ पूरी हो जाने के मामले को लेकर बातचीत की। जानकारी मिली कि लगभग 12 घंटों के बाद युवक रामभरोस को घोरावल तक सिंगरौली पुलिस ने पहुंचा दिया। परिजन उसे लेने के लिए घोरावल गए।
इस संबंध में करमा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि चोरी के शक में पूछताछ के लिए युवक को सिंगरौली पुलिस साथ ले गई थी। पूछताछ करने के बाद उसे घोरावल तक लाकर छोड़ दी। इस दौरान 100 नंबर पुलिस सेवा बाधित नही रही है।