
आदित्य सोनी
रेनुकूट(सोनभद्र)ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट, सोनभद्र के ईकाई प्रमुख श्री एस0एन0षास्त्री व मानव संसाधन प्रमुख श्री संजय सिंह के दिषा निर्देषन में ‘‘छठ- पूजन’’ कार्यक्रम का आयोजन बडे़ ही ध्ूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम हेतु संस्थान के छठ पार्क के प्रांगण में संस्थान द्वारा एक ‘‘छठ – टैंक’’ का निमार्ण किया गया है, जिसमें विभिन्न किस्म के फौव्वारे लगाये गये है व अविरल उसे रिसाइकिल संचालित भी किया जाता है, जिसके सम्मुख श्रद्धालुओं द्वारा मिट्टी की पूजा बेदी व कलष की स्थापना करके सायंकाल से सुबह होने तक पूरी रात बैठकर ‘‘छठ माता’’ व अराध्य देव भगवान सूर्य की पूजन कीर्तन किया गया।इस ‘‘छठ पूजन कार्यक्रम’’ में श्रद्धालुओं द्वारा अराध्य देव सूर्य भगवान को उनके सूर्यास्त होने व पुनः सुबह सूर्य उदय होने पर गाय के दुग्ध का अर्घ्य अर्पित करके उनका पूजन व नमन किया गया। संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम में पूरी रात छठ पूजन हेतु रुकने वाले सभी श्रद्धालुओं को बैठने की उचित ब्यवस्थायें, उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ साफ-सफाई का उचित ब्यवस्था की गयी थी तथा श्रद्धालुओं को पुरी रात छठ माता के भक्ति गीत का प्रसारण करके उनके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया था। इस छठ पर्व में संस्थान व आस- पास के सरीक हुये सभी वर्ग के समुदायों में एकजुटता, सहभागिता, प्रसन्नता व भक्ति भाव देखने को मिली।उक्त कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के सुरक्षा विभाग,सिविल विभाग, उद्यान विभाग, इंस्ट्रूमेंट विभाग, प्रषासन व सुविधा विभाग, चिकित्सा विभाग इत्यादि सहित अन्य विभागों की भी अहम भूमिका रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal