सोनभद्र। राष्ट्रीय एकता अखंडता व अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश मे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही और महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती पर शुरू हुई पदयात्रा का समापन रन फार यूनिटी के माध्यम से करके एकता का संदेश देने का कार्य किया है। लेकिन सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ में न तो एकता दिखी और न अनुशासन।
यह सब उस वक्त देखने को मिला जब कार्यक्रम में भीड़ कम देख जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कार्यकर्ताओ की भीड़ कम होने पदाधिकरियों से जवाब सवाल करना शुरू किया तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता भड़क उठे।
इस मामले पर कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि ऐसी कोई बात नही है पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकता और अखंडता के साथ ही अनुशासन में है। यहां ऐसा कुछ नही हुआ था और यह एक परिवार का मामला है।