सोनभद्र।देश को एकता के सूत्र में पिरोने वालें तमाम रियासतो का विलय कर एक विशाल राष्ट्र निर्माता भारत के पहले गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंद्रा गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम मानपुर में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष के आयोजन में सभा व विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश की अमूल्य धरोहर बताया ।

एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंद्रा गाँधी ने देश ही नही दुनियो में भारत को एक महासक्ति के रूप में स्थापित करने का काम किया इतना ही नही पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग कर उन्होंने अपने राजनीतिक कुशलता का लोहा पूरे दुनिया से मनवाया तथा भारत ही नही समूचे विश्व से उग्रवाद व आतंकवाद मिटाने के लिए संघर्ष करती रही उनके जीवन से हम सभी प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उद्धान हित हेतु सदैव तत्पर्य रहना चाहिए ।

अध्यापक अनुपम पाण्डेय, साधु व अनिरुद्ध पाण्डेय प्रमुख वक्ता के रूप में कहा कि देश को आजादी दिलाने हेतु संघर्ष करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अपने बौद्धिक क्षमता और राजनीतिक कुशलता से भारत के छोटी छोटी रियासतो का विलय करके एक विशाल राष्ट्र के निर्माण में महत्व पूर्ण भूमिका निभाया देश उन्हें सदैव याद रखेगा।उक्त अवसर शशी बाला, सीता,प्रमिला, दीपनारायण पटेल,राजेश पटेल, राकेश पटेल,विकास सिंह,आशु पटेल,प्रवेश सोनी,मूसे सेठ,अमित कुमार,अमन पटेल, गोलू समेत सैकड़ो ग्रामीण ने दोनों नेतावो को नमन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal