जलाशय की सफाई के लिये नौ जवानों ने बड़ाया हाथ

नहाय खाय के साथ शुरू होगा छठ महा पर्व का तेहवारपंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर हनुमान मंदिर स्थित छठ घाट की सफाई के लिये बुधवार को दो दर्जनों की संख्या में जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ छठ घाट जलाशय की साफ सफाई किया।बताते चले आस्था विश्वास का पर्व छठ नहाय खाय से शुरू होगाछठ पूजन शकुशल सम्पन्न कराने के लिये युवाओं ने कमर कस लिया है इस दौरान घाट के सीड़ियों का साफ सफाई किया गया तथा छठ घाट प्रंगण को भी साफ किया गय।आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल नेबताया कि इस वर्ष ब्रती महिलाओं के लिये छठ घाट पर विशेष ब्यवस्था की गई है उन्हें पूजा के दौरान किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसकी लिये जय बजरंग सेवा समिति कटिबद्ध है इसदौरान अध्यक्ष गणेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल,सहकोषाध्यक्ष राहुल जायसवाल,छठ पूजा मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,विकास अग्रहरी,महा मंत्री प्रवीण कुमार,उपाध्यक्ष,मोनू जायसवाल वीरेन्द्र सोनी,हरदीप सिंह,सुरेश (अन्ना)डॉक्टर महेंद्र,मंत्री अमित रावत,पुष्पेंद्र अग्रहरी,दीपक अग्रहरी,रोहित कुमार, अंकित शर्मा,संदीप,ब्यवस्था प्रमुख अमित जायसवाल,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »