भैया दूज( गोधन)आज : भाइयों की लंबी उम्र के लिए करती है पर्व बहनें,

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र )। विंढमगंज क्षेत्र में आज भैया दूज पर्व मनाया गया
भैया दूज के दिन यमराज और यमुना का पूजन किया जाता है. गोधन कूट कर भाई को खिलाती हैं बहनें भाई दूज पर बहनें अपने भाइयों को गोधन कूट कर खिलाती हैं. इससे पहले घर की माताएं-बहनें सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर गोधन कूटती हैं। पूजा के दौरान बहनें अपने भाइयों को श्राप भी देती हैं। फि‍र थोड़ी देर बाद पश्चाताप करने के लि‍ए जीभ पर रेंगनी का कांटा चुभाती नव लृ हैं और भाइयों के लंबी उम्र की दुआएं करती हैं।इस दौरान कई सारे लोकगीतों गाती हैं. पूजा के बाद बहनें भाइयों को गोधन का प्रसाद खिलाती हैं। इसके बाद दोनों मिलकर भोजन करते हैं।

Translate »