बीजपुर(सोनभद्र): क्षेत्र के परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दीपावली की छुट्टियां प्रारंभ होने से पहले शुक्रवार को दीपावली का त्यौहार शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया l क्षेत्र के डोडहर बीजपुर ,नेमना , अनजानी , जरहां, महारीकला ,सिंदूर आदि ग्राम पंचायतों में बच्चों द्वारा विद्यालयों में आकर्षक रंगोली तैयार कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l क्षेत्र के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l डी ए वी रिहंद में दीपावली के शुभागमन का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा यज्ञ का आयोजन कर किया गया। प्राचार्य, अभिभावक और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने यज्ञ में
आहुतियां डालकर विश्व मंगल की कामना की।बच्चों ने अपने मधुर गीत
‘ अंतर मन का दीया जलाएं.. ‘ गाकर मुहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया।इस
अवसर स्थानीय प्रबंधन एनटीपीसी से पधारे वरिष्ठ प्रबंधक रितेश भारद्वाज, रश्मि चौकसे, दीप शिखा और रूबी सचान और विद्यालय प्राचार्य राजकुमार ने विद्यालय की प्रगति पत्रिका विमोचन करते हुए सामूहिक रूप से विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर दयानंद विजेता रहा।
समापन शांति पाठ से हुआ।