जिले के नोडल अधिकारी ने उप निदेशक कृषि कार्यालय परिसर का किया निरीक्षण

सोनभद्र।मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने वृहस्पतिवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांंने कार्यालय का बेहतर साफ-सुथरा रखने को कहा। उन्होंने कार्यालय निरीक्षण के दौरान किसान से जुड़ी योजना के पटल को देखा, पूछताछ केन्द्र पर जानकारी ली।नमेट योजना के साथ ही किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जाना और मौके पर मौजूद किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना।उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को सहेजते हुए कहा कि किसानों के भलाई के लिये चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने और वैज्ञानिक खेती के माध्यम से किसानों को आत्म निर्भर करने सम्बन्धी योजनाओं पर निगाह रखते हुए लाभान्वित किया जाय।इस मौके पर मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »