
आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)। मुर्द्धवा स्थित ब्राह्मण समाज के कार्यालय में हिंदू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की आत्मा की शांति के लिए एक शोकसभा आयोजित की गई। इसमें ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में लोकाभिराम त्रिपाठी ने इस हत्या की कठोर निंदा करते हुए कहा कि यह समाज के ऊपर एक कलंक है सरकार को इस मामले में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष उमेश ओझा ने कहा कि हम सरकार से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी तथा उनके परिवार की उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हैं, वही मंडल अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कमलेश तिवारी के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा, उनके परिवार के सदस्यों के रहने के लिए आवास तथा सरकारी नौकरी की मांग मुख्यमंत्री से की। इस अवसर पर अरुणमिश्र,प्रकाश चन्द्र पाण्डेय,जे पी मिश्र, मुकेश झा, धुवेन्द्रमणि तिवारी, संतोष पाठक, अरविन्द तिवारी, रमाशंकर मिश्र, मंटू मिश्रा, रवि शंकर उपाध्याय, रमाकांत मिश्र, मनोज तिवारी समेत बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश चौबे तथा संचालन मस्तराम मिश्रा ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal