एसडीएम ने 127 किसानों को वितरित किए उन्नत किस्म के बीज

बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान किसानों को सम्बोधित करते एसडीएम सुशील कुमार यादव

रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् विकास को मजबूती प्रदान करने हेतु तथा फसल की गुणवत्ता एवं किसानों की आयवर्धन के उद्देश्य से कई तरह के विकासपरक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत किसानों को सब्जी उत्पादन से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में ‘आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क’ म्योरपुर में आयोजित कार्यक्म में म्योरपुर विकास खण्ड के किसान क्लब के 127 किसानों को पैदावार तथा आमदनी वृद्धि हेतु प्याज, मटर एवं चना के बीज वितरित किए गए। इसी के साथ किसानों को कृषि विशेषज्ञों द्वारा सब्जी उत्पादन के लिए खेतों को तैयार करने, मृदा की जांच तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी तहसील के एसडीएम श्री सुशील कुमार यादव ने किसानों को बीज वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, किसानों को खेती के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किसानों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने के लिए समय-समय पर अनेकानेक प्रयास किए जाते रहे हैं जो कि बेहद सराहनीय है। उन्होंने किसानों को वर्तमान में प्रासंगिक नई तकनीकि अपनाकर उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
बीज वितरण कार्यक्रम के पूर्व म्योरपुर विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं मुरली मनोहर ने किसानों को सब्जी उत्पादन हेतु खेती की तैयारी करने तथा बीज शोधन एवं कीटों के प्रकोप से फसल के बचाव की जानकारी दी। इसी क्रम में कृषि अधिकारियों ने किसानों को भारत सरकार द्वरा चलाए जा रहे ‘कृषक सम्मान निधि’ योजना की विस्तृत जानकारी दी और इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिण्डाल्को के जनसम्पर्क विभाग के उपमहाप्रबंधक श्री संजय सिंह तथा ग्रामीण विकास विभाग के प्रबंधक अनुनय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख श्री अभिजीत ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के राजेश सिंह ने किया।

Translate »