बच्चों को प्राथमिक उपचार की जानकारी देते डॉ. धर्मेंद्र चौधरी
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में शुक्रवार को प्राथमिक चिकित्सा सम्बंधी कार्यशाला का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या डेफनी अंगर के दिशा-निर्देशन में किया गया। इसमें दसवीं के विद्यार्थियों समेत स्कूल काउंसिल के प्रतिनिधि तथा एनसीसी कैडेट्स को मिलाकर लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का संचालन हिण्डाल्को प्राथमिक चिकित्सा एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने किया। उन्होंने नाक से खून आना, चोट लगना, हड्डी टूटने एवं हृदय सम्बंधी रोगों के प्रारंभिक उपचार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां सिखाए गए प्रारंभिक उपचार के तरीकों का उपयोग आकस्मिक दुर्घटना के समय विद्यार्थी न केवल अपने विद्यालय बल्कि घरों व सड़कों पर किसी दुर्घटना के समय भी करें और अन्य को भी इसके लिए जागरूक करें। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार पराशर ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में वरिष्ठ शिक्षक श्रीकांत यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।