
रामजीयावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र):प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय स्वच्छता महा अभियान का कारवां सातवें दिन म्योरपुर ब्लाक के जरहा ग्राम पंचायत में पहुंचा l जरहा ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विद्यालय स्वच्छता महा अभियान को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला संयोजक अरविंद सिंह ने पत्रकारों द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह

अभियान उस समय तक चलता रहे जब तक जरहां क्षेत्र का हर विद्यालय स्वच्छ ना हो जाए l समारोह में जरहां के ग्रामीण ताराचंद यादव द्वारा ओडीएफ अभियान से संबंधित संगीतमय धुन पर गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l जरहा ग्राम प्रधान श्रीराम वियार द्वारा भी स्वच्छता विषयक गीत प्रस्तुत किया गया l इससे पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिवाकर चौबे ,सुरेंदर अग्रहरी ,रामधन अग्रवाल ,लक्ष्मी कसेरा ,सत्येंद्र प्रताप

सिंह ,एनपीआरसी मोहन मिश्रा का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया l इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं जन समूह द्वारा अपने आसपास के परिवेश एवं विद्यालय की स्वच्छता सहित प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का शपथ लिया गया l प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को सहयोग प्रदान कर रहे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम के अंत में उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू एवं सफाई अभियान चलाया गया l उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान महुली

मेवालाल ,प्रधानाध्यापिका सुमन यादव ,अध्यापिका सुनीता तिवारी, आरती सिंह ,रंजेश कुमार, अर्चना देवी सहित प्रेस क्लब के श्याम कार्तिक दुबे ,आलोक सिंह, रामजीयावन गुप्ता ,कमलेश कमल ,प्रिंस कुमार, रामप्रवेश गुप्ता ,रघुराज प्रताप सिंह ,रविंद्र पांडे ,रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ,राहुल तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश ,ईश्वरी प्रसाद ,यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष राम सजीवन जायसवाल ,जिला उपाध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal