सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के तरावां ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण में घोटाला करने का आरोप वार्ड सदस्यों ने लगाया है। जिसको लेकर आज वार्ड सदस्यों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर शौचालय निर्माण में बरती गई अनियमितता की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

इस दौरान सदस्यों ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बगैर निर्माण कराये ही शौचालयों का हैं आहरित कर लिया गया है। इसके अलावा गांव में जो भी शौचालय बने है वह मानक के अनुरूप नही बनाये गए है। वही गांवो की सड़को पर फैली गन्दीगी स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ाता है। इस मौके पर राजकुमार , सुरेश , लालमनी , दशरथ देव , प्रभावती , धनन्जय देव , राजकुमार , उषा , रामलखन , ओमप्रकाश देव मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal