उप कोषागार को कोषागार सोनभद्र से संबद्ध कर देने के कारण स्टांप वेंडरों व अधिवक्ताओं में आक्रोश

सोनभद्र।घोरावल तहसील में स्थित उप कोषागार को कोषागार सोनभद्र से संबद्ध कर देने के कारण स्टांप वेंडरों के साथ-साथ अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी रही। इस संबंध में पिछले पांच दिनों से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए छठवे दिन बुधवार को तहसील का मुख्य गेट बंद कर सड़क पर बैठकर स्टांप विक्रेताओं तथा अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया।तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र तथा दी घोरावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अफजाल अहमद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से बुधवार को समस्त स्टांप वेंडरों के समर्थन में धरना प्रदर्शन पर उतर गए। धरना प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने ऊंचे स्वर में शासन की इस मंशा का विरोध किया। नारेबाजी करते हुए तहसील रोड पर आगे बढ़ गए। गत दिनों बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन संपूर्ण समाधान दिवस पर भी दिया गया जिसमें ज्ञापन में रहा कि शासन द्वारा उप कोषागार घोरावल को बंद करने का फैसला सरासर गलत है।

Translate »