एनटीपीसी शक्तिनगर में हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गयी ।

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड -सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मानव संसाधन राजभाषा विभाग द्वारा विद्युत गृह के संजीवनी चिकित्सालय में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए हिन्दी कार्यषाला का आयोजन किया गया । चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य अतिथि ने डॉ0एम.एम.साबदे ने हिन्दी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी को स्वभाषा बताते हुए इसके सम्मान हेतु अपना अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने की अपिल रखी । आदेश कुमार पाण्डेय, प्रबंधक राजभाषा ने मुख्य अतिथि एवं समस्त प्रतियोगियों के स्वागत सम्बोधन के क्रम में हिन्दी के संवैधानिक प्रावधानों से अवगत कराते हुए कहा कि हिन्दी आज जन भाषा की पहचान की बना रही है अपने देष में ही नहीं बल्कि विदेषों में भी अपनी मिठास घोल रहीं । आवष्यकता है हम अपनी नीज भाषा के गौरव को पहचाने और जिसकी यह हकदार है उस स्थान को प्रदान करने में अपनी भूमिका का निवर्हन जिम्मेदारी समक्ष कर पूरा करे । इसी के साथ श्री पाण्डेय ने कंप्यूटर पर आनलाईन हिंदी में कार्य करने की प्रणाली से अवगत कराया तथा सभी को सरल हिंदी वाक्य लिखने के लिए प्रेरित किया । संयोजक डॉ सुनिता सिंह ने कार्यषाला में आए सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा कार्यषाला का समापन हुआ । इस कार्यषाला 25 से अधिक प्रतियोगियों ने सहभागिता किया । इस अवसर पर डॉ एस के सिंह, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ वर्तिका कुलश्रेष्ठ, डॉ दिव्या, डॉ कुकरेती, डॉ विदया साब्दे, डॉ सविता नायक, डॉ शिप्रा रानी, जे एल प्रकाश आर एन प्रसाद आदि विशेष रूप् से उपस्थित थे ।

Translate »