फिट इंडिया के तहत सीआईएसएफ के जवानों को सिखाया गया योग

आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अंतर्गत ओबरा गांव में भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल फिट इंडिया के तहत पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन सीआईएसफ ग्राउंड ओबरा सोनभद्र में सुनिश्चित किया गया कार्यक्रम में स्वामी रामदेव जी के शिष्य योगाचार्य आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने सभी जवान भाइयों को योग आसन प्राणायाम ध्यान आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर और तमाम स्वस्थ रहने की बारे में लोगों को बताया और लोगों से कहा की योग को जब तक अपने दिनचर्या में हम ना उतार लेंगे

तब तक हम जीवन पर्यंत किसी न किसी दुख दर्द और पीड़ा से परेशान होते रहेंगे अतः युग आपकी दिनचर्या में सम्मिलित होना चाहिए जिससे हम पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर के राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति प्रदान कर सकें कार्यक्रम में मुख्य रूप से दूरदर्शन टीवी न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी जी एवं राजन शर्मा जी ने भी सभी सीआईएसफ के जवानों के साथ योगाभ्यास कर नियमित योग करने का संकल्प लिया वरिष्ठ योग शिक्षक एवं युवा भारत के सदस्य आयुष बंसल जी ने कहा कि इन आदिवासी इलाकों में योग गुरु अजय पाठक जी के साथ हमारी पूरी युवा टीम ने यह संकल्प लिया है

किस शहर शहर के साथ-साथ गांव में भी योग कराना अति आवश्यक कार्य है जिसमें हम लोग के अभिभावक गुरु अजय कुमार पाठक जी के माध्यम से नियमित हर दिन सभी जगहों पर घूम घूम कर के हजारों हजारों की संख्या में योग और आयुर्वेद की कक्षाएं चला करके स्वदेशी क्रियाकलापों पर अमल करने की बात बताई गई कार्यक्रम में सीआईएसफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहयोग प्रशिक्षकों मैं बहन प्रिया बहन संध्या बहन खुशी बहन पूजा जी उपस्थित होकर के कार्यक्रम में सभी लोगों को योग में जगह जगह पर सावधानियां भी बताने का कार्य करती रहे सभी योग शिक्षकों ने कहा कि ऐसे ही जीवन पर्यंत हम सभी लोग योग कर करने और कराने का कार्य करेंगे।

Translate »